यूं ही नहीं जनता का विश्वास आज भी कायम है पुलिस पर

ब्यूरो,

यूं ही नहीं जनता का विश्वास आज भी कायम है पुलिस पर । आज दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य सेवा की परीक्षा का दिन था सुन्नी इंटर कॉलेज मैं बेटे का प्री एग्जाम दिलाने आया था। एक अभ्यर्थी दिव्या त्रिवेदी जो अपना एडमिशन कार्ड भूल आई थी, मोबाइल फोन पर एडमिशन कार्ड मौजूद था लेकिन नियमानुसार एडमिशन कार्ड की हार्ड कॉपी उपलब्ध रहना अनिवार्य है विना इसके प्रवेश वंचित हैं । परीक्षा शुरू होने में मात्र 7 मिनट का समय बाकी था ड्यूटी पर पुलिस वालों -से दिव्या त्रिवेदी ने मदद मांगी ड्यूटी पर तैनात महिला महिला कांस्टेबल दीक्षा सिंह, कांस्टेबल पिंटू सिंह, कांस्टेबल मोहम्मदफ़ैज थाना बाजारखाला मैं से एक कर्मचारी ने तुरंत दिव्या त्रिवेदी का एडमिट कार्ड अपने मोबाइल फोन पर ट्रांसफर कराया और तत्काल मेल पर अपने थाने भेज दिया और थाने के कंप्यूटर ओपरटेर से प्रिंट निकालने को बोला। मोटरसाइकिल से जाकर थाना कार्यालय से दिव्या त्रिवेदी की एडमिशन कार्ड की हार्ड कॉपी निकाल कर अभ्यर्थी को न केवल उपलब्ध कराई बल्कि उसे कॉलेज के गेट के अंदर एंट्री भी कराई। गेट के बाहर उपस्थित सभी अभिभावको जो अपने बच्चों कि परीक्षा कराने आए थे ने पुलिस के इस सहयोग की जी भर कर सराहना की। यूं तो यह बहुत छोटी घटना है लेकिन जनता के प्रति पुलिस का विश्वास कायम बनाए रखने में पुलिस के छोटे-छोटे कार्य बड़ी महती भूमिका निभाते हैं। ऐसे पुलिस कर्मियों को मेरा सैलूट । पुलिस के इस कर्मचारी “के सहयोग से दिव्या त्रिवेदी की परीक्षा छूटते- छूटते बची। मेरे तरफ से ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों का बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *