ब्यूरो,
यूपी विधान सभा उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल विजयी हुए
लखनऊ। यूपी विधान सभा उपाध्यक्ष के लिये हुए चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी नितिन अग्रवाल विजयी हुए।
इस चुनाव में नितिन अग्रवाल को 304 वोट और नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले, 4 वोट अवैध घोषित किये गए।
विजय के बाद नितिन अग्रवाल को डिप्टी स्पीकर की कुर्सी पर बैठाया गया ।
मुख्यमंत्री योगी ने नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष बनने पर दी शुभकामनाएं, साथ ही सपा पर साधा निशाना कहा,
2022 में भी परिणाम आज की तरह ही होंगे।
शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर सदन में नहीं आए और इन दोनों ने ही अपना वोट कास्ट नहीं किया।