चुनाव से पहले भाजपा ने बांटा 100 दिन का काम, बनाई खास योजना

ब्यूरो,

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने सौ दिन के लिए सौ काम का एजेंडा तय किया है। इस अभियान का रोडमैप ऐसे तैयार किया गया है कि प्रदेश के हर वोटर तक पहुंच बनाई जा सके। पार्टी ने मुख्य संगठन के साथ ही अपने सभी मोर्चों को इस मुहिम में लगा दिया है। भगवा कैंप का फोकस युवाओं, महिलाओं, किसानों पर तो है ही, सबसे ज्यादा मशक्कत सामाजिक समीकरण साधने पर की जा रही है। इसके अलावा सदस्यता अभियान के जरिए नए लोगों को जोड़ने की मुहिम भी भाजपा के इसी एजेंडे का हिस्सा है।

यूपी के मिशन-2022 के लिए भाजपा ने अब चुनावी तिथियों का ऐलान होने तक की अपनी तमाम गतिविधियां तय कर ली हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशभर में तमाम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इस दौरान वे लोगों को संबोधित भी करेंगे। पार्टी द्वारा हर हिस्से को कवर करने के लिहाज से पीएम के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। यूं तो चुनाव पूर्व यह सभी कार्यक्रम सरकारी होंगे लेकिन इनके जरिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए तमाम कामों को प्रदेशवासियों को याद दिलाया जाएगा। ताकि उनके जरिए चुनावी समर्थन जुटाया जा सके। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी यूपी को मथेंगे।

भाजपा द्वारा तय सौ दिन-सौ काम के एजेंडे पर अमल शुरू हो चुका है। भाजपा किसान मोर्चेा प्रदेश में किसान चौपाल की शुरूआत विजयदशमी के मौके पर कर चुका है। भाजपा महिला मोर्चा ने भी कमल शक्ति चौपाल लगाना शुरू कर दिया है। युवा मोर्चा को युवा सम्मेलनों के आयोजन के साथ ही प्रोफेशनल युवाओं को जोड़ने के लिए यूथ कॉन्क्लेव आयोजित करने का जिम्मा सौंपा गया है। ओबीसी और एससी मोर्चे के कंधों पर सामाजिक सम्मेलनों के जरिए विभिन्न जातियों को पार्टी से जोड़ने का भार है। ओबीसी के सामाजिक सम्मेलनों की शुरुआत रविवार को पंचायत भवन में प्रजापति समाज के सम्मेलन से होगी। वहीं सदस्यता अभियान में सभी मोर्चों सहित पूरी पार्टी जुटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *