छोटे पार्सल बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने नई कार्ययोजना तैयार की है। रेलवे छोटे पार्सलों को सुरक्षा की गारंटी के साथ समय पर गंतव्य तक पहुंचाएगा। अधिकतम दस किलो तक का पार्सल आर बुकिंग के तहत 23 रुपये में दिल्ली पहुंच जाएगा। इसके लिए शहर में आधा दर्जन बुकिंग एजेंट तैनात करने की योजना को मूर्तरूप देना शुरू कर रहा है। रेलवे अफसरों ने बताया कि कोरियर कंपनियों में यही पार्सल 100 रुपये से अधिक कीमत में पहुंचाया जाता है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पार्सल से आय बढ़ाने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है।
रेलवे के लिए पार्सल बुक करने वाले एजेंसी संचालकों को कार्टन बुकिंग के रूप में आठ रुपये प्रति 40 किग्रा पर मिलेगा। रेलवे बुकिंग एजेंसी को पैसा माह के अंत में कुल वजन के हिसाब से रेलवे वापस करेगा। पार्सल की बुकिंग रेलवे नियमों के मुताबिक होगी। इसमें ट्रेन की स्थिति, गंतव्य की दूरी और वजन के हिसाब से कीमत तय होगी। रेलवे अफसरों ने बताया कि ट्रेनों की स्थिति के अनुसार तीन स्तर पर पार्सल बुकिंग करता है। इसमें राजधानी, प्रीमियम और स्टैंडर्ड ट्रेनों के आधार पर पार्सल बुक होगा। राजधानी को आर स्केल, प्रीमियम को पी स्केल और स्टैंडर्ड को एस स्केल के पैमाने में रखकर पार्सल बुक किया जाएगा जिसके हिसाब से कीमत कम और ज्यादा होगी।