ब्यूरो,
भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ओम प्रकाश राजभर का बयान-
भागीदारी संकल्प मोर्चा तमाम मुद्दों पर बनाया गया
मोर्चा ने तय किया है जो भी पार्टी मुद्दों पर समझौता करेगी वो साथ आएगी
27 अक्टूबर को मऊ में उंसकी घोषणा की जाएगी
27 अक्टूबर को पार्टी का 19वा स्थापना दिवस है
27 अक्टूबर को हलधरपुर मऊ में घोषणा होगी कि हम किसके साथ गठबंधन करेंगे
अभी 11 बजे भागीदारी संकल्प मोर्चा की एक बैठक होनी है
27 तारीख को हमारा मोर्चा एक मंच पर दिखेगा
बीजेपी अगर हमारे मुद्दों पर साथ आये तो साथ जाने को तैयार है
जो भी पार्टी हमारे मुद्दे पर साथ आती है हम उसके साथ है