ब्यूरो,
पुलिस और बांग्लादेशीबदमाशों के बीच मुठभेड़
चिनहट के मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास देर रात मुठभेड़
डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और बांग्लादेशी बदमाशो के बीच मुठभेड़
बांग्लादेशी बदमाशो के झुंड ने पुलिस पार्टी पर की अधाधुंध फायरिंग
फायरिंग से कांस्टेबल रिंकू नाम का सिपाही घायल
मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशो के पैर में लगी गोली
घायल रुबिल और आलम उर्फ अल-अलीम समेत रबी उल गिरफ्तार
अन्य 5 बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर हुए फरार
कुल 8 बदमाशो की सूचना DCP की क्राइम टीम को रेलवे ट्रैक के पास घूमते मिली थी
यूपी,एमपी और दिल्ली में 10 डकैती की घटनाएं कबूली
लखनऊ में चिनहट,विभूतिखण्ड और गोमतीनगर में डकैती की घटनाएं कबूली
गिरफ्तार बदमाशो के पास से 1 पिस्टल,1 तमंचा,1 चाकू,घर खोलने के औज़ार व बांग्लादेशी मुद्रा बरामद
चिनहट के निजामपुर-मल्हौर के पास हुई देर रात मुठभेड़ ।