ब्यूरो,
चादर में लिपटी महिला का मिला शव। हत्या कर महिला के शव को लगाया गया ठिकाना।
चिनहट लौलाई के कांसीराम आवासीय योजना के पास चादर में लिपटा मिला महिला का शव।
सुबह कॉलोनी के लोगों की पड़ी नजर। कालोनीवासियों ने दी पुलिस को सूचना। पुलिस मौके पर मौजूद।
महिला की हत्या कर लाश चादर में बांध कर हत्यारों के यहाँ ठिकाना लगाए जाने कि हैं आशंका।