ब्यूरो,
वरुण गांधी को काला झंडा दिखाने वाले तीन दर्जन किसानों पर एफआईआर
पीलीभीत। पूरनपुर में जिले के सांसद के काफिले को रोकने और काले झंडे दिखाने के प्रयास में तीन दर्जन किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई से खलबली मच गई है। शुक्रवार को पूरनपुर के गांव मोहनपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सांसद वरुण गांधी का किसान नेताओं ने काले झंडे लेकर विरोध जताया था। मना करने पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं से अभद्रता भी की। वापस लौटने के दौरान सांसद के काफिले को रोकने का प्रयास भी किया गया।