ब्यूरो,
प्रतापगढ़ के सांसद की सरकारी कार्यक्रम में पिटाई का मामला
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी विधायक आराधना मिश्रा मोना के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा और तोड़ फोड़ का मुकदमा दर्ज।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी , रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना , सांगीपुर ब्लॉक प्रमुख बबलू सिंह समेत सत्ताईस नामजद, पचास अज्ञात पर एफ आई आर दर्ज ।
जनलेवा हमला , बलवा, तोड़ फोड़ और मारपीट की गम्भीर धाराओं में लालगंज थाने में दर्ज हुई FIR ।
एफ आई आर के बाद धरने से उठे सांसद संगम लाल, जाम और धरना खत्म।
प्रतापगढ़ से लेकर लखनऊ तक सियासी पारा चढ़ा