ब्यूरो,
बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों पर हमला
बजरंग दल के पदाधिकारियों की बैठक के फ़ोटो पर गांव के ही किसी युवक द्वारा फर्जी आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी करने का रहा मामला,
इसी सिलसिले में बुधवार की देर शाम जलीलपुर निवासी आकाश के आवास पर गए थे बजरंग दल के कार्यकर्ता,
घटना में बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख यतेंद्र छोटे गहना व उसका एक साथी पुष्पेंद्र गम्भीर रूप से हुआ घायल,
सरकारी अस्पताल में पुलिस ने कराया भर्ती,
चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए किया रेफर,
गांव के कुछ युवकों ने एकत्रित होकर धारदार हथियार व लाठी डंडों से किया हमला,
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बाइक व कार में भी की तोड़फोड़,
घटना की सूचना पर सीओ अनूपशहर रमेशचंद त्रिपाठी थाना अहार व जहाँगीराबाद कोतवाली के भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे,
पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बाइक व घटना में क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर भेजा कोतवाली,
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गांव में शांति का माहौल,
देर रात ही नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे,
घण्टे तक सीओ ने घटनास्थल के आस पास रहने वाले लोगों से की पूछताछ, नहीं मिल पाई घटना की सटीक जानकारी,
पीड़ित यतेंद्र छोटे गहना ने तहरीर देकर 7 नामजद व 30 से 40 अज्ञात पर लगाया जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप,
देर रात ही जिला पंचायत सदस्य योगेश राज भी अपनी टीम के साथ पहुंचे मौके पर,
गांव हुआ पुलिस की छावनी में तब्दील,
बुलंदशहर के जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जलीलपुर का है मामला।