(शाश्वत तिवारी)
लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन ने वित्तमंत्री से एयरपोर्ट पर की मुलाक़ात
लखनऊ/ सभी जानते है की कोरॉना काल में चिकन उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और लाखो चिकन कारीगर बेरोजगार हो गए हैं।
आज लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा अजय खन्ना (मीडिया प्रभारी) के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे अमौसी एयरपोर्ट पर वित्तमंत्री, भारत सरकार, निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात कर जीएसटी कानून
में सरलीकरण मांग की।
इस मौके पर अजय खन्ना ने वित्तमंत्री से चिकन व्यवसाय में जीएसटी के कारण आ रही परेशानियों के बारे में बातया। एसोसिएशन के सदस्यों ने वित्तमंत्री सीतारमण से बताया कि लखनऊ के चिकन व्यवसाय में लाखो लोगो को रोज़गार मिला हुआ है और चिकन व्यवसाय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साथ- साथ लखनऊ की एक अलग पहचान बनाई है। श्री खन्ना ने कहा की जीएसटी के सरलीकरण से चिकन व्यवसाय मे लगे लाखो लोगो को बड़ी राहत मिलेगी।