ब्यूरो,
छात्रा के चेहरे पर केक लगाने वाला शिक्षक गिरफ्तार
रामपुर। कोचिंग में पढ़ने गई एक छात्रा के चेहरे पर जबरन केक लगाने के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसका वीडियो वायरल होने पर स्कूल प्रशासन ने भी आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की कृष्णा विहार कालोनी निवासी आलोक कुमार सक्सेना बरेली रोड स्थित सीबीएसई पाठ्यक्रम वाले एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर का संचालन भी करता है। कुछ दिनों पहले शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक छात्रा के चेहरे पर केक लगा रहा है। वीडियो देखकर छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।