ओमप्रकाश श्रीवास्तव के सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

ब्यूरो,

ओमप्रकाश श्रीवास्तव के सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर द्वारा आयोजित पूर्व मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी के सर्वदलीय श्रंद्धाजलि सभा में प्रदेश सरकार के मंत्री एमएलसी विधायक पूर्व विधायक सहित अनेक सामाजिक संगठनों व कायस्थ महासभा के लोगो ने श्रंद्धाजलि सभा में भाग लिया भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आर्चय जी ने कहा कि ओमप्रकाश जी ईमानदारी व सुचिता के पराकाष्ठा थे उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रशेन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि जो आज हैं वे कल नहीं रहेंगे, जो कल थे वे आज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि होने और नहीं होने का यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा। इसलिए किसी को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि हम हैं, हम ही रहेंगे ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी जौनपुर के शान थे जिन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में जौनपुर का नाम पूरे देश में किया था ।
पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि उनकी सादगी व सरलता का उल्लेख आज भी हर जगह होता है ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने सरकार के दायित्व को एक धागे में पिरोकर राजनीति की। ओम प्रकाश श्रीवास्तव के साथ एक नेता, बड़े भाई और एक मित्र के रूप में रिश्ता था।
पूर्व एमएलसी मडीशंकर पांडेय ने कहा कि ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्रालय का दायित्व संभाला तो चर्चा होने लगी । आज नही कल और बड़े नेता के रूप में उनको देखा जाएगा और वे प्रदेश व देश की राजनीति में एक अलग पहचान बनाई।
पूर्व एमएलसी कुँवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन चलाने के लिए जो दृढ़तब चाहिए वह उनमें थी। उन्होंने साबित कर दिया राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज बनाने के लिए की जाती है।
पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश श्रीवास्तव जैसे महान लोग अपने पीछे एक लंबी रेखा छोड़कर जाते हैं। उससे दूर तक प्रकाश रहता है।
बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने गांव, गरीब और किसान के दुख को अपनी पैदाइश से समझा था।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि छोटे का बड़ा बनना महानता होती है वे हमेशा सबका सम्मान करते थे
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष इंदु सिंह ने कहा कि बीज का वृक्ष बनना उसकी उन्नति होती है उन्होंने कहा कि दुनिया में राजनीति की स्वच्छता लोग ओमप्रकाश बाबू जी से सीखे
तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य पी सी विश्कर्मा जी ने कहा कि ओमप्रकाश जी पारदर्शिता, मूल्यों एवं आदर्शों के प्रति दृढ़ता एवं समर्पण का भाव रहता था
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि जब तक लोकतंत्र में मौजूद रहेगा तब तक ओम प्रकाश श्रीवास्तव के बारे में श्रद्धा और सम्मान का भाव बना रहेगा।

स्वामी विवेकानंद जी ने कहा कि ओमप्रकाश श्रीवास्तव महान नेता थे वरिष्ठ नेता वसिष्ट सिंह ने कहा कि मेरे जीवन का अधिकांश समय बाबू जी के साथ बिता है पूर्वांचल विश्विद्यालय की नींव उन्ही के प्रयास से पड़ी थी।
पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम जी ने कहा कि ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी पत्रकारों का बहुत सम्मान करते थे उनके जैसा सरल स्वभाव का नेता मिलना अब सम्भव नहीं है।
कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रशेन श्रीवास्तव मुन्ना व कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने जिले के किसी भी पार्क में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी की प्रतिमा किसी भी पार्क में लगाने हेतु राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव जी को मांगपत्र दिया।
जौनपुर श्रंद्धाजलि सभा को वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यन्त सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव वरिष्ठ नेता डॉ दिनेश सिंह बब्बू पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव , आलोक वर्मा आदि लोगो ने अपना विचार करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया
कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने की और सबका आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *