मध्य प्रदेश: ड्रेस को लेकर छात्राओं से कही थी ऐसी बात, केस दर्ज कर प्रिंसिपल की तलाश में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रिंसिपल ने इन छात्राओं के कपड़ों को लेकर डांटते हुए इनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह छात्राएं यूनिफॉर्म के बजाए अन्य कपड़ों में स्कूल गई थीं। पुलिस ने सोमवार को प्रिंसिपल के ऊपर कार्रवाई की जानकारी दी। 

प्रिंसिपल फरार, तलाश में जुटी पुलिस
प्रिंसिपल राधेश्याम मालवीय के ऊपर धारा 509, 355 और पॉक्सो एक्ट की समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजगढ़ जिले के एसपी प्रतीक शर्मा ने बताया कि प्रिंसिपल के खिलाफ यह मुकदमा माछलपुर पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। इस बीच प्रिंसिपल राधेश्याम मालवीय फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। 11वीं और 12वीं की छात्राओं ने मामले की पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को स्कूल प्रिंसिपल ने उन्हें यूनीफॉर्म न पहनकर आने के लिए डांटा था। छात्राओं ने बताया कि हमने उन्हें जानकारी दी कि स्कूल ड्रेस अभी सिला नहीं जा सका है। लेकिन फिर भी वह हमें डांटते रहे। 

डांटते-डांटते पार कर गए थे सीमा
छात्राओं ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि हमें डांटते-डांटते प्रिंसिपल सीमा पार कर गए। उन्होंने कहा कि लड़कियां फैशनेबल कपड़े पहनकर आई हैं ताकि लड़कों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकें। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे जैसी लड़कियां ही लड़कों को बिगाड़ती हैं। लड़कियों ने बताया प्रिंसिपल यहीं नहीं रुके, उन्होंने हमसे बिना कपड़ों के स्कूल आने के लिए दिया। बाद में जब छात्राओं के माता-पिता ने प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्होंने अपना बयान बदल दिया। उन्होंने कहा कि मैंने छात्राओं से अनुशासन में रहने के लिए कहा था और स्कूल यूनीफॉर्म पहनकर आने के लिए कहा था।

शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड, जांच के आदेश
वहीं रविवार को स्कूली छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था। इस बीच स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश देते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। राजगढ़ जिला शिक्षा अफसर बीएस बिसोरिया ने कहा कि हमें यह जानकारी मिली है कि प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई हैं। मैंने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *