ब्यूरो नेटवर्क
ब्यूरो नेटवर्क
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी के साथ उनके बेटे मन्नू अंसारी ने सपा का दामन थाम लिया है। मुहम्मदाबाद विधानसभा से दो बार विधायक रहे चुके मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह भोर में समर्थकों के साथ गाजीपुर से लखनऊ पहुंचे। यहां सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव ने सदस्यता दिलाई। यहीं इस दौरान अंबिका चौधरी ने सपा की सदस्यता ली।
वहीं अम्बिका चौधरी भावुक हो गए और रोने लगे तो अखिलेश ने दिलासा दिया कहा, ना जाने क्यों कुछ मज़बूत रिश्ते यूं ही टूट जाते हैं। अम्बिका चौधरी का स्वागत है पार्टी में। आप के आने से पार्टी मज़बूत हुई है। बहुमत की सरकार बनाने में मदद मिलेगी। नेता जी के जितने पुराने साथी हैं सबको सपा में जोड़ा जाएगा। सही समय पर जो साथ दे वही साथी है।
आपको बता दें कि सिबगतुल्लाह अंसारी पेशे से अध्यापक रहे हैं। तीनों भाइयों में सबसे बड़े सिबगतुल्लाह अंसारी दो बार विधायक भी रह चुके हैं। गाजीपुर की सियासत पर नजदीक से निगाह रखने वालों की मानें तो उनके एसपी में शामिल होने के साथ मोहम्मदाबाद सीट पर पहले से एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।