ब्यूरो,
राज्य सरकार के द्वारा 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में कल प्रशासनिक कार्यालय, लैब ( 24 hour lab, emergency lab के अतिरिक्त) व शैक्षणिक ब्लॉक बंद रहेगा। रोगियों की सुविधा के लिए ओपीडी खुली रहेगी । जिन रोगियों को 23 अगस्त को जांच की और भर्ती होने की तारीख दी गई है,उनकी सुविधा के लिए ओ पी डी और आई पी डी विभाग खुला रहेगा।