ब्यूरो नेटवर्क
कानपुर के गोपालपुर के पतरसा गांव में एक बुजुर्ग ने मंगलवार भोर पेट्रोल डाल अपनी पत्नी को फूंक दिया। पत्नी को फूंकने के बाद बुजुर्ग ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी पर परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को गुजैनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पतरसा गांव निवासी बुजुर्ग घसीटे (58) पिछले लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। मंगलवार भोर चार बजे घसीटे ने अपनी पत्नी सुगनी देवी पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। पत्नी को आग की लपटों में घिरा देख घसीटे ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुरी तरह झुलसी सुगनी देवी को परिजनों ने नाजुक हालत में गुजैनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कल्याणपुर एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि घसीटे पिछले लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। इसी के कारण उसने ऐसी दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी कर चुका है आत्महत्या का प्रयास
कल्याणपुर एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि घसीटे पहले भी चार बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है, लेकिन परिजनों की सजगता के चलते उसे बचा लिया गया था।