ब्यूरो,
नहीं चाहिए आरक्षण
नही चाहिए आरक्षण।
आज जहां सभी जातियां आरक्षण मांगती है लेकिन कायस्थ इतने स्वाभिमानी है कि वो इसको नकार रहे हैं। नहीं बनना चाहते हैं हम ओबीसी या एससी।
कायस्थ समाज सदा समाज का अगुवा रहा है और रहेगा। सरकार में अगर हिम्मत है तो आरक्षण समाप्त कर दे और सबको बराबरी का मौका दे, कायस्थ समाज अपना हक अपने दम पर ले लेगा। कायस्थों को बैसाखी की जरूरत नहीं है। उक्त बातें आज एक कार्यक्रम में श्री चित्रगुप्त जी महाराज समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक वर्मा ने कही है। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज देश के लिए मिसाल बनकर रहा है। आज समय आ गया है कि हम इस व्यवस्था को नकार कर नई व्यवस्था की ओर अग्रसर हो। उन्होंने मोदी सरकार से आरक्षण जो मात्र दस वर्षों के लिए लगाया गया था को समाप्त करने की मांग की।