प्राचीन बुद्धेश्वर मंदिर में सावन मेला की परमीशन नही, लेकिन स्टैन्ड के लिए उठा दिया गया ठेका

ब्यूरो,

लखनऊ | प्राचीन बुद्धेश्वर मंदिर में सावन मेला की परमीशन नही , लेकिन स्टैन्ड के लिए उठा दिया गया ठेका , 

मंदिर बंद फिर भी छुट भइया नेताओं के दखल के बाद  उठाया गया 55 हजार का ठेका , 

ठेकेदार नगर निगम वेडिंग जोन में रजिस्टर्ड पटरी दुकानदारो मांगने लगा रंगदारी , 

वाहन स्टैन्ड का ठेकेदार सब्जी ठेला वाले से 200 रुपए और गुमटी वालो से 500 रुपए की कर रहा मांग , 

रूपए न देने पर दुकानदारो को नगर निगम द्वारा हटवाने की दी जा रही धमकी , 

बड़ा सवाल — जब सावन मेला की परमीशन नही तो स्टैन्ड का ठेका उठाने का क्या लाभ , 

सावन मेला लगते ही बुद्धेश्वर में नगर निगम के साथ कुछ तथाकथित लोगो की हो जाती है चांदी , जमकर करते है वसूली , 

पाबंदी के बाद बुद्धेश्वर मंदिर परिसर व आस- पास सज गई दुकाने , 

मंदिर परिसर के आस-  पास लगी दुकाने,  कुछ लोगो के है खासमखास , 

कोरोनी की तीसरी लहर के चलते जहां स्कूलो पर पांबंदी , वही साप्ताहित लॉकडाउन चल रहा है , 

वही व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नगर निगम, पुलिस विभाग और कुछ तथाकथित लोग कोविड़ संक्रमण को बढ़ावा देने के लिए निजी स्वार्थवश कोविड़ – गाइड़ लाइन की उड़ा रहे धज्जियां , 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *