सीएम योगी के यूपी में करप्शन पर माफी किसी को नहीं, सजा सबको

ब्यूरो,

लखनऊ
सीएम योगी के यूपी में करप्शन पर माफी किसी को नहीं; सजा सबको

भ्रष्टाचार को लेकर बड़े से लेकर छोटे अफसरों-कर्मचारियों तक पर कार्यवाही

करीब 50 पीसीएस अफसर शिकंजे में, 2100 से ज्यादा अफसर और कर्मचारी सलाखों के पीछे पहुंचे

घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तारी के 43 फीसदी मामलों में पैरवी कर सजा भी दिलाई

एंटी करप्शन ब्यूरो ने 280 लोगों को भेजा सलाखों के पीछे, 45 लाख नगद रुपए भी किए बरामद

रिश्वत लेते रंगे हाथ 35 पुलिस कर्मी और अन्य विभागों के करीब 245 कर्मचारी गिरफ्तार

एंटी करप्शन ने साढ़े चार साल में करीब 660 मामले किए निस्तारित

पुलिस विभाग के 222, दूसरे विभागों के 515 और 50 आम लोगों पर भी भ्रष्टाचार को लेकर कार्यवाही हुई

पुलिस के 91 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट, 57 के खिलाफ मुकदमे, 38 के खिलाफ विभागीय कार्यवाही और 28 के खिलाफ हो रही जांच

भ्रष्टाचार के मामलों में 30 सरकारी अधिकारियों को सश्रम कारावास और अर्थदंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *