आगरा: राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य पर जानलेवा हमला

ब्यूरो,

राज्य महिला आय़ोग की पूर् सदस्य रोली तिवारी मिश्रा शुक्रवार देर रात परिवार के साथ दिल्ली से लौट रही थीं. इस दौरान काफी देर से पीछा कर रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में रोली सहित उनके पति तथा दोनों बेटियां घायल हो गईं. घटना में दोनों बेटियों को गंभीर चोट लगी हैं. रोली ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी. इसके साथ ही उन्होंने घटना की आपबीती ट्विटर पर ट्वीट भी की.

जानकारी के अनुसार राज्य महिला आय़ोग की पूर्व सदस्य रोली तिवारी मिश्रा शुक्रवार को कार से पति और दो बेटियों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे से लौट रही थीं. रात करीब 11 बजे कुबेरपुर पर वह यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे उतर गईं. वहां से उन्होंने अपने ससुराल एटा की जाने की सोची. लेकिन बारिश की वजह से वह नहीं गई. इसके बाद वह भगवान टॉकिज की तरफ जा रही थी. बारिश के कारण उनकी कार की रफ्तार धीमी थी.

 इस दौरान एक अज्ञात वाहन के उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया और फरार हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे बैठी रोली का सिर कार के डैशबोर्ड से जोर से टकराया. वहीं पिछली सीट पर बैठी दोनों बेटियां सीट से उछल पड़ी और उनका पालतू डॉगी पिछली सीट से उछल कर कार के सामने सीसे से टकरा गया. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया. घटना के बाद रोली की दोनों बेटियां जोर से रोने लगीं. दोनों बेटियों को गंभीर चोटें लगी हैं.

रोली ने आरोप लगाया कि अज्ञात वाहन द्वारा उनका काफी देर से पीछा किया जा रहा था. एकांत जगह देखकर उस अज्ञात वाहन ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. घटनास्छल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन काफी दूर से ही रोली का कार का पीछा कर रहा था. रोली ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी है. साथ ही पूरी घटना की आपबीती ट्वीट भी की है.

रोली तिवारी मिश्रा अपने ट्वीट में लिखती हैं- ‘आगरा के कुबेरपुर में मेरी कार में किन्हीं अज्ञात लोगों ने भारी वाहन से जबरदस्त टक्कर मारी है और वो भाग गए हैं. मुझे अपने ऊपर हमले की आशंका है क्योंकि कोई गाड़ी मेरा पीछा कर रही थी. पुलिस को सूचित किया है कुछ चोटें हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *