जज पर कार से ठोकर के जरिए जानलेवा हमला

ब्यूरो,

जज पर कार से ठोकर के जरिए जानलेवा हमला

फतेहपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (स्पेशल जज पास्को एक्ट ) मो. अहमद खान पर बृहस्पतिवार को सड़क हादसे के जरिए हमला किया गया। कौशाम्बी के कोखराज क्षेत्र में उनकी कार में एक इनोवा ने जोरदार टक्कर मारी। घटना में उनका गनर जख्मी हो गया और एडीजे की कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई। एडीजे ने कोखराज थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि सड़क हादसे के जरिए उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि वह कार में जिस तरफ बैठे थे, उसी तरफ कई बार टक्कर मारी गई। एडीजे मो. अहमद खान ने तहरीर में लिखा है कि बरेली में दिसंबर 2020 में एक मुस्लिम युवक की जमानत खारिज करने के दौरान उन्हें जान से मार देने की धमकी मिली थी। वह युवक कौशाम्बी का ही रहने वाला है।

कौशांबी-कार में टक्कर लगने से गनर समेत एडीजे घायल। एडीजे ने पुलिस को दी हत्या के प्रयास की तहरीर। फतेहपुर के पॉक्सो कोर्ट में एडीजे की तैनाती। बरेली में 2020 में तैनाती के दौरान मिल चुकी थी धमकी। प्रयागराज से वापस फतेहपुर जाने के दौरान हुई घटना। तहरीर लेकर पुलिस घटना की जांच में जुटी। कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन के पास हुई घटना।

ADJ की गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,बीती रात प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे थे ADJ,कोखराज के चाकवन बाजार के पास हादसा,पॉक्सो कोर्ट के ADJ और गनर को मामूली चोटें,ADJ ने पुलिस को हत्या के प्रयास की तहरीर दी,कोखराज पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *