ब्यूरो,
सुप्रीम कोर्ट से एयरटेल, वोडाफोन को झटका।
सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों कंपनियों के AGR की पुनः गणना की मांग अस्वीकार कर दी।
ज्ञातव्य हो कि एयरटेल और वोडाफोन को क्रमश लगभग 52 हजार करोड़ और 43 हजार करोड़ 2031 तक जमा करना है।
इस फैसले के बाद वोडाफोन के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।