ब्यूरो,
पेगासस जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस विधायक और राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। पेगासस जासूसी कांड को लेकर सरकार पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लोगों के फोन हैक करके अवैध रूप से जासूसी करने के लिए जूते से पीटा जाना चाहिए। घोघरा ने पीएम मोदी और अमित शाह को रंगा-बिल्ला भी बताया। इतना ही नहीं, घोगरा ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को भाजपा का दलाल भी बता दिया। हालांकि, गणेश घोघरा द्वारा प्रधानमंत्री और राज्यपाल के खिलाफ कथित अमर्यादित बयान देने को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने अशोक नगर थाने में एक परिवाद दायर किया है।
पेगासस जासूसी मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर जयपुर में पार्टी द्वारा बुलाई गई एक विरोध रैली में डूंगरपुर के कांग्रेस विधायक घोगरा ने कहा कि यहां बैठे हमारे राज्यपाल भाजपा के दलाल हैं लेकिन कांग्रेस के हमारे नेता आम लोगों के साथ खड़े हैं। आज महंगाई आसमान छू रही है, पेट्रोल के दाम, गैस के दाम, डीजल के दाम… महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है और आज वे हमारे देश को एक ऐसा देश बनाने जा रहे हैं जो आजाद नहीं है।
कथित पेगासस कांड को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए घोगरा ने आरोप लगाया कि हमारे विचार, हमारा इरादे, हमारी निजी बातचीत को टैप किया जा रहा है। इस तरह के एक बुरे कार्य में कौन शामिल हो सकता है? यह मोदी जी द्वारा किया जा सकता है और यह रंगा-बिल्ला, अमित शाह और नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इन दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर जूतों से पिटाई करनी चाहिए।
जब कांग्रेस विधायक ने पीएम मोदी और अमित शाह के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, उस वक्त राजस्थान सरकार के कई वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री – प्रताप सिंह खाचरियावास, बीडी कल्ला, ममता भूपेश सहित कई लोग मंच पर मौजूद थे। उनमें से किसी ने भी घोगरा को इस बयाने से रोकने का प्रयास नहीं किया और न ही उन्हें फटकार लगाई।
इस मामले पर भाजपा का कहना है कि सभा में बोलते हुए युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोघरा ने राज्यपाल, प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ ‘असंसदीय शब्दों’ का इस्तेमाल किया। पार्टी की ओर से गणेश घोघरा द्वारा दिए कथित अमर्यादित बयान के खिलाफ आज अशोक नगर थाने में परिवाद के रूप में शिकायत दर्ज करवाई गई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस की टिप्पणी बेहद निंदनीय, अमर्यादित व अलोकतांत्रिक है।
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर घोघरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं कांग्रेस के धरने के दौरान प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने सत्ता में आने से पहले जो वादे किए थे उनमें से वे एक पर भी खरे नहीं उतरे। उन्होंने इस जासूसी कांड को संविधान में प्रदत्त निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया और गृहमंत्री शाह के इस्तीफे व मामले की न्यायिक जांच की मांग दोहराई।