ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जो प्रदेश के युवाओं के लिए है. योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट में प्रदेश के युवाओं के लिए अपील और चर्चा दोनों हैं. वहीं सीएम योगी के इस ट्वीट पर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी पलटवार किया है.
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके लिखा था- प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वह किसी के बहकावे में न आयें. आज कोई गलत नहीं कर सकता है. जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे.
योगी के इस ट्वीट पर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है. ट्वीट करके प्रियंका ने लिखा- इस देश में अपनी आवाज उठाना, प्रदर्शन करना और अपनी माँगो के लिए आंदोलन करना एक संवैधानिक अधिकार है. जायज माँगों के लिए आवाज उठाने वालों को डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना एक घोर अपराध है. जिस प्रॉपर्टी पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं देश की जनता की है. याद रखें कि वह प्रॉपर्टी भी एक दिन जनता ज़ब्त कर सकती है.
सीएम योगी ने मिशन योजगार के तहत युवाओं को संदेश देने के लिए यह ट्वीट किया था. योगी ने इसके अलावा ट्वीट करते हुए लिखा था हम लोगों ने प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किए हैं. परिणामत: प्रदेश में निवेश आया और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य हुए. इसके तहत 1.61 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. बता दें कि सीएम योगी प्रदेश में गुंडाराज के हमेशा खिलाफ रहे हैं और उनके शासन में दंगे और लुटरे पनाह मांगते फिरते हैं.