ब्यूरो,
यूपी के 18 शहरों में लगेगी फूलन देवी की 18 फीट की मूर्ति
पटना। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट से बिहार में सक्रिय राजनीतिक दलों में भाजपा के साथ ही जदयू और वीआइपी के नेता इस मसले पर कुछ ज्यादा सक्रिय हैं। यूपी विधानसभा चुनाव की आहट से उत्साहित बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) 25 जुलाई को बिहार एवं उत्तरप्रदेश में फूलन देवी शहादत दिवस मनाने का एलान किया है। कार्यक्रम के दौरान पार्टी उत्तर प्रदेश के 18 प्रमंडलों में फूलन देवी की 18 फीट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। यह जानकारी वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पशुपालन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने दी। श्री साहनी ने यह पूछे जाने पर फूलन देवी की प्रतिमा समाज के रोल मॉडल के रूप में यूपी में लगाई जाएगी या किसी अन्य कारण से? उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।