यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत नाजुक, डॉक्टरों ने कहा अगले 48 घंटे अहम

ब्यूरो,

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह काफी समय से लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में भर्ती हैं. अब इनकी तबीयत को लेकर लखनऊ पीजीआई की तरफ से एक नई जानकारी सामने आई है. इस जानकारी के अनुसार यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है. विशेषज्ञ सलाहकारों द्वारा उनके क्लिनिकल पारामीटर की बारीकी से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत इसलिए उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया है.

लखनऊ पीजीआई ने इससे पहले एक बयान जारी कर कहा था कि शनिवार शाम को यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई थी. इसके बाद उनकी ऑक्सीजन थेरेपी शुरू की गई थी. डॉक्टरों की पूरी टीम क्रिटिकल केयर मेडिसिन (CCM), कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी के सीनियर डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रख रहे हैं. एसजीपीजीआईएमएस के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान सिंह उनके इलाज की रोजाना निगरानी कर रहे हैं.कल्याण सिंह को 4 जुलाई की शाम को पीजआई के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज चल रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *