ब्यूरो,
संसद का मॉनसून सत्र सोमवार आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र में सरकार कई विधेयकों को पारित कराने के एजेंडे के साथ सदन में आएगी। वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने भी अपनी कमर कस ली है और वह पूरी तैयारी के साथ सदन में आने वाला है। विपक्ष कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच टीएमसी के सांसद ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल चलाकर संसद पहुंचे हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी छाता लेकर संसद पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपील करते हैं कि सभी सांसद और पार्टियां कठिन से कठिन सवाल पूछें।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर बहस का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी सांसदों और पार्टियों से अपील करते हैं कि वे इस पर सवाल पूछें और सरकार से जवाब लें। इससे कोरोना के खिलाफ हमारी जंग मजबूत होगी। इस बीच विपक्ष की ओर से संसद में किसान आंदोलन, कोरोना केस समेत तमाम अन्य मुद्दों को उठाने की तैयारी की जा रही है। टीएमसी समेत कई पार्टियों ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉनसून सेशन में अपने नए मंत्रियों का परिचय कराते हुए विपक्ष पर तंज कसा। विपक्षी सांसदों के हंगामे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज बड़ी संख्या में महिलाएं, दलित और आदिवासी नेता मंत्री बने हैं। बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण परिवारों से आने वाले लोगों को भी मंत्री बनने का मौका मिला है। इस पर सभी को खुशी होनी चाहिए थी। उनका मेज थपथपाकर स्वागत करना चाहिए था। लेकिन कुछ लोगों को दलितों, महिलाओं और पिछड़ों का मंत्री बनना रास नहीं आता है। इसलिए वे उनका परिचय नहीं कराने दे रहे हैं।
संसद के मॉनसून सत्र की हुई शुरुआत। पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ साइकिलें लेकर पहुंचे टीएमसी के सांसद।
मॉनसून सेशन शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना का टीका ‘बाहु’ यानी भुजा में लग रहा है। इसलिए यह टीका लगवाकर देश में 40 करोड़ लोग कोरोना से जंग में बाहुबली हो गए हैं। इस लड़ाई को आगे ले जाना है। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया पर असर डाला है। इसलिए हम संसद में भी इस पर अर्थपूर्ण बहस करना चाहते हैं।
संसद के मॉनसून सेशन के बीच दिल्ली में मौसम भी सुहाना हो गया है। मॉनसून की बारिश के बीच छाता लेकर संसद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी सांसदों और दलों से अपील करते हैं कि वे कठिन से कठिन सवाल पूछें। लेकिन सरकार को भी जवाब देने का मौका दें। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा और लोगों का विश्वास कायम होगा।
लोकसभा की बिजनस एडवाइजरी समिति की बैठक आज दोपहर 2 बजे होगी।
विपक्षी सांसदों के स्थगन प्रस्तावों पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उन्हें नोटिस देने दीजिए, यह कार्य सलाहकार समिति में तय किया जाएगा। सरकार बहस से नहीं भाग रही है। पीएम ने आज कहा कि सार्थक चर्चा होनी चाहिए। सरकार उस पर दृढ़ विश्वास रखती है।
पेगासस प्रोजेक्ट’ मीडिया रिपोर्ट पर कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है। मैं (सदन में) इस मुद्दे को जरूर उठाऊंगा ।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में फैक्टरिंग रेग्युलेशन बिल संसद में पेश करेंगी। इसके अलावा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस की ओर से नेशनल इंस्टिट्यूट्स ऑफ फूड टेक्नोलॉजी विधेयक पेश किया जाएगा। कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। आम आदमी पार्टी (आप) के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सहित अन्य चीजों की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज साइकल से संसद भवन पहुंचेंगे टीएमसी के सांसद। टीएमसी के कई सांसद 61 साउथ एवेन्यू से साइकिल की सवारी करते हुए संसद के तरफ प्रस्थान करेंगे। सुबह 10.30 बजे सांसद विजय चौक पहुंचेंगे और फिर उसके बाद 10.30 से 10.40 तक धरना देंगे।
पेगासस से जासूसी का मुद्दा सदन में गूंजेगा, CPI सांसद बिनय विश्वम ने दिया चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव।
कोरोना की दूसरी लहर में हुई मौतों पर चर्चा के लिए आरजेडी सांसद मनोज झा ने दिया स्थगन प्रस्ताव। आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नियम 267 के तहत “कोरोना की दूसरी लहर के कारण हुई मौतों से संबंधित आंकड़ों के अस्पष्टीकरण” पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है।