झांसी में अटल भूजल योजना 16 से 24 जुलाई तक चलने वाले जल संचयन सप्ताह का आयोजन

ब्यूरो,

आज दिन 18 -7 -2021 को अटल भूजल योजना 16 से 24 जुलाई तक चलने वाले गुर्जर सप्ताह के तीसरे दिन ग्राम पंचायत बघमारा ब्लॉक बबीना जिला झांसी में भुगर्भ जल विभाग की डी. आई.पी.कार्यान्वयन और अनुसंधान के लिए समर्थन के प्रतिनिधियो ने भारत सरकार की महात्वकांची योजना अटल भुजल योजना को सफल बनाने हेतु जल शक्ति मंत्रालय की टीम कैसे करें जब यह गिरती है तो फॉल्स को ध्यान में रखता है जल के महत्व पर प्रकाश दलते हुए जन्मों को जागरुक किया वर्षा जल संचयन जल का संचालन करने के नंगे में बताया गया साथ ही पुराने झज्जर हो चुके तालाब चेक बांध अर्थ सुरक्षित पानी के सातों को सही करना सही करने की की चर्चा के साथ संस्था के प्रतिनिधि श्री मुलायम सिंह ने बताया की आधुनिक युग में हम जिस तरह से जल का दोहन कर रहे हैं वह हमारी आने वाली पीठ के लिए कोड की बात सबित होगा जो की लगर भुजल का स्टार प्रतिवर्ष 15 से 20मम गिर रहा है जैसे कुआं बवाली हैंडपंप अधिकार मटर में सोटे जा रहे हैं इसलिय जल को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, इसके साथ ही ग्राम वासियों ने जल संचयन हेतु एक गोष्ठी का आयोग किया और गांव में स्वयं सहायता समूहो व ग्रामवासियों के साथ मिलकर जल संचयन पर लोगो को जागरुक करने हेतु रेली व नुक्कड़ नाटक किया गया वही हैंडपंप के पास बरबाद हो रहे पानी हेतु साकपिट का गढ़ा भी खोदा इस अवसर पर अटल भुजल योजना के नोडल अधिकारी श्री शेशांक शेखर,आई.ई.सी.विशेषज्ञ श्री राजकुमार दंडोतिया,संस्था के प्रतिनिधि श्री मुलायम सिंह, ग्राम पंचायत बघौरा कि प्रधान, श्रीमती मुनि देवी,पूर्व प्रधान श्री राघवेंद्र सिंह,श्री राजेंद्र सिंह जी,रोजगार सेवक श्री महेश शुक्ला,BC सखी पारुल कुशवाहा वार्ड सदास्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों व ग्रामवासियों ने सहभाग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *