ब्यूरो,
लखनऊ
तालकटोरा में PCS अधिकारी की पत्नी की हत्या,सगे भतीजे ने की सगी चाची की हत्या।
हत्या करने के बाद खुद को लगाई फाँसी। परिवार के लोग कर रहे मीडिया से अभद्रता।
पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा का भतीजा परिवार के साथ तकरीबन 10 सालों से रहता था।
पानी के पाइप से गला दबाकर की पीसीएस की पत्नी की हत्या
आत्मग्लानि में खुद भी लगाई फांसी
तालकटोरा थाना क्षेत्र के E ब्लॉक की घटना
पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा के भतीजे अजीत वर्मा ने की अपनी चाची की हत्या
पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा प्रयागराज में तैनात हैं।