उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही….

जान हथेली पर और पांव टूटे पुल पर… देखें, कैसे उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारी बारिश और कई जगह भूस्खलन की घटनाओं से उत्तराखंड में आम जन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण राज्य भर में करीब 85 सड़कें बंद चल रही हैं। इस बीच देहरादून से एक वीडियो सामने आया है जिसमें, कुछ लोग जान हथेली पर रख एक अस्थायी पुल को पार करने की कोशिश कर रहे हैं, वह भी पानी के तेज बहाव के बीच। 

वीडियो अमलावा नदी का है, जो भारी बारिश की वजह से उफान पर है। बढ़ते पानी के कारण लोग फंस गए हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर इस नदी पर बने अस्थायी पुल को मानव चेन बनाकर पार करते दिख रहे हैं।

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने संवेदनशील स्थानों में भूस्खलन, चट्टान खिसकने व सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की चेतावनी देते हुए यात्रा के समय भरपूर एहतियात बरतने की सलाह दी है। 15 जुलाई को टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 15 के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *