ब्रैड हॉग ने बताया, IPL के मेगा ऑक्शन में इन चार खिलाड़ियों को करना चाहिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रिटेन, लिस्ट से एबी डिविलियर्स का नाम गायब
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने बताया है कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किन चार खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए। हॉग ने विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का नाम लिया। वहीं, हॉग ने एबी डिविलियर्स के नाम को लेकर कहा कि पहले वह जानना चाहेंगे कि डिविलियर्स कितने लंबे समय तक खेलना चाहते हैं। हॉग ने कहा कि काइल जेमीसन भी एक अच्छी चॉइस हो सकते हैं।
फैन के सवाल का जवाब देते हुए हॉग ने लिखा, ‘चार साल की विंडो खिलाड़ियों में इंवेस्ट करने के लिए। कोहली, सिराज, चहल, पडिक्कल। लोकल खिलाड़ियों को रखना महत्वपूर्ण है। आखिरी फैसला करने से पहले मैं यह जानना चाहूंगा कि एबी डिविलियर्स कितने लंबे समय तक खेलना चाहते हैं। जेमीसन पर भी नजरें रहेंगी। विदेशी प्लेयर्स पर इंवेस्टमेंट वैसे काफी रिस्की होती है।’ खबरों के अनुसार, आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन इस साल दिसंबर में आयोजित किया जा सकता है।
आईपीएल 2022 के लिए होने वाले ऑक्शन में हर टीम के पास चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की परमिशन होगी। टीम चाहे तो तीन भारतीय खिलाड़ी और एक विदेशी प्लेयर के साथ जा सकती है या फिर दो इंडियन प्लेयर और एक विदेशी खिलाड़ी को चुन सकती है। यह माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमें भी खेलती हुई दिखाई देंगे और उनके नामों का ऐलान अक्टूबर किया जा सकता है।