अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार किए-एडीजी

ब्यूरो,

अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार किए-एडीजी
लखनऊ। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार और IG ATS जीके गोस्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से विस्फोटक बरामद हुए हैं।

अंसार गजवातुल हिंद से आतंकी जुड़े हुए हैं ।

असलहे और विस्फोटक सामग्री बरामद हुए हैं।

अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार किए।

अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े हैं आतंकी।

15 अगस्त को धमाके की तैयारी थी।

धार्मिक नगरों में ब्लास्ट की तैयारी थी।

मानव बम बनकर ब्लास्ट की तैयारी थी।

अलकायदा आतंकियों पर पुलिस की प्रेसवार्ता हुई।

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार एवं आईजी एटीएस जीके गोस्वामी की प्रेसवार्ता हुई जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार ने बताया कि एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का खुलासा किया।

आईजी ATS ने मॉड्यूल का खुलासा किया।

पेशावर में इनका हैंडलर अल-जैदी है।

पाकिस्तान से रची जा रही थी साजिश,

लखनऊ, कानपुर के लोग भी शामिल हैं।

लखनऊ में बड़े हमले की तैयारी थी।

पाकिस्तान से जुड़े हैं आतंकियों के तार,

धमाके के लिए विस्फोटक जमा किए थे।

मिनहाज के घर से भारी विस्फोटक मिला।

मसरुद्दीन मड़ियांव से गिरफ्तार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *