प्रयागराज : यूनियन बैंक की ब्रांच में लगी आग, एक लाख का सामान जलकर खाक
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में जार्जटाउन क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक की शाखा में शनिवार को आग लग गई। इस हादसे में बैंक में लगभग एक लाख रुपये मूल्य के रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए।
वरिष्ठ अग्नशमन अधिकारी उमाकांत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कंपनी बाग के पीछे वाली रोड पर यूनियन बैंक की शाखा है। दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक शाखा बंद थी। सुबह बैंक की शाखा से धुआं निकलते देखे आसपास के लोगों ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उन्होने बताया कि सूचना मिलने के कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। अग्निशमन कर्मियों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है।
बैंक में आग लगने की सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। अग्निशमन कर्मियों ने बैंक अधिकारियों की मदद से बैंक शाखा के भीतरी हिस्से में पहुंचे और वहां लगी आग को बुझाया। तब तक एसी, कंप्यूटर, फनीर्चर और दूसरे उपकरण जल चुके थे। बैंक अधिकारी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।