कुछ स्थान पर भारी बारिश हुई, दक्षिणी भाग में आज हो सकती है तेज बारिश
मानसून एक बार फिर हो रहा है सक्रिय, नमी के साथ पूरबा हवा का बहाव
रांची। वरीय संवाददाता
झारखंड में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र और मजूबत हो रहा है। इस कारण नमी के साथ पूरबा हवा का बहाव झारखंड की ओर से होने लगा है। इसी क्रम में राज्य के करीब सभी स्थान पर हल्के से मध्यम दर्जे की और कुछ स्थान पर भारी बारिश हुई।
बुधवार को देर रात तक रांची समेत कई स्थान पर बूंदाबांदी होती रही। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में पाकुड़ के पाकुरिया में सबसे ज्यादा 82.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा जमशेदपुर में 59.7, लोहरदगा में 58.6, अड़की में 51.0, नीमडीह में 49.4, बोकारो में 49.2, चक्रधरपुर में 42.6, चाईबासा में 40.4, बालूमाथ में 40.0, कुडू में 37.2, राजमहल में 35.0, गिरिडीह में 27.0, चतरा में 22.5, घाटशिला में 20.6, लातेहार में 12.8, तिलैया में 12.4, गुमला में 9.8, रांची में 7.4, रामगढ़ में 3.0, गोड्डा में 2.4, विश्रामपुर में 2.6 मिमी बारिश हुई।
मौसम पूर्वानुमान में राज्य के दक्षिणी इलाके पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा में शुक्रवार को कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा अन्य इलाके में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। आने वाले दो से तीन दिन में मानसून में बरसने वाले बादल और मजबूती से बनने लगेंगे। इसके बाद राज्य में हर स्थान पर अच्छी बारिश की संभावना है।