नेपाल सरहद पर 1.07 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद
भारतीय इलाके से तस्करी कर नेपाल को ब्राउन शुगर का पैकिट ले जा रहा डोप पैडलर सरहद पर धरा गया। बरामद मादक पदार्थ की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ सात लाख रुपये आंकी गई है।
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि रुपईडीहा एसएचओ अशोक कुमार सिंह को सोमवार की आधी रात को सूचना मिली कि कोई मादक पदार्थ तस्कर सरहद पार नेपाल मादक पदार्थ की खेप ले जाने की फिराक में कस्बे के किसी इलाके में मौजूद है। उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल अफसरों को दी। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में दरोगा रुदल बहादुर सिंह, सिपाही वीरेन्द्र गुप्ता, प्रमोद वर्मा को दबिश को भेजा। सशस्त्र सीमा बल की टीम को भी साथ लेने के निर्देश दिए। सशस्त्र सीमा बल रुपईडीहा बार्डर आउट पोस्ट पर तैनात एएसआई दीप सिंह भाटी, सिपाही कुन्नू विस्वाल, अमित मोदक को साथ लेकर तलाश अभियान शुरू किया गया।
रेलवे स्टेशन माल गोदाम रोड पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से बरामद पॉलिथीन पैकिट में 107 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान इसी थाने के सहजना निवासी नफीस के रूप में हुई। पूछताछ के बाद आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।