वाराणसी निवासी से वसूली, तीन पुलिसकर्मियों पर केस
कार से बिहार जा रहे वाराणसी और बलिया के लोगों से 17 हजार से ज्यादा की अवैध वसूली और धमकी देने के मामले में देवरिया के चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है। वाराणसी के खोजवां बाजार के रजत कुमार मिश्र 30 मई की रात कार से बलिया के दो रिश्तेदारों के साथ बिहार के चम्पारण जा रहे थे।
देवरिया के भागलपुर पुल से उतरकर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाकर निकल रहे थे। इसी बीच एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार और ट्रक चालक के बीच विवाद होने लगा। सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान मईल थाने के भागलपुर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल कमलेश यादव और कांस्टेबल उदय प्रताप राय पहुंचे। कार सवार लोगों पर फर्जी एआरटीओ बनकर वसूली का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी। इससे बचने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। रजत मिश्र ने आरोप लगाया कि दीवान ने तलाशी के नाम पर जेब से 7200 रुपये निकाल लिए। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी के आदेश पर भागलपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अमित पाण्डेय, हेड कांस्टेबल कमलेश शादव और हेड कांस्टेबल उदय प्रताप राय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।