लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर वर्तमान सरकार के दोषी प्रशासनिक अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को मंडी बनाने में लगी हुई. बीजेपी सरकार जब से यूपी के सत्ता में आई है. तब से प्रशासनिक व्यवस्था का गलत इस्तेमाल कर रही है जो देश के संविधान और लोकतंत्र दोनों के लिए ही खतरा है.
अखिलेश यादव के अनुसार यह चेतावनी उन अधिकारियों को दिया गया है. जो समाजवादी पार्टी के खिलाफ बीजेपी के दबाव में कार्रवाई कर रहे हैं. इसके अलावा अखिलेश यादव ने बीजेपी पर यूपी के पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है. अखिलेश यादव ने बीजेपी के नारा सबका साथ सबका विकास पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल पूंजीपतियों के साथ है.आम जनता के दुख तकलीफ के साथ नहीं है. बीजेपी उल्टा जनता के दुख और दर्द को बढ़ा रही है.
इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बढ़ते पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम पर भी निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि डीजल के दाम पिछले 6 महीने में 40 फ़ीसदी तक बढ़ गई है. वही एलपीजी के घरेलू सिलेंडर के दाम 20 से 25 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर का दाम 84 रुपए तक महंगा हो गया है. अखिलेश यादव ने आरटीआई से मिली एक सूचना को आधार बनाते हुए कहा जनता तेल की कीमतों को लेकर परेशान है तो वही भारत सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर 4.51 लाख करोड़ रुपए का भारी भरकम लाभ पाया है.