अवैध धर्मांतरण: कौशांबी में मिला उमर कनेक्शन, एक मदरसे में हर महीने 12 लाख की विदेशी फंडिंग!

Kaushambi News: एलआईयू रिपोर्ट के बाद कौशांबी पुलिस अलर्ट हो गई है. शुरुआती जांच में मदरसे में 12 लाख रुपये हर महीने विदेशी फंडिंग की बात सामने आई है. पुलिस और अन्य एजेंसियां अब मदरसे में विदेशी मौलवी और बच्चों के रिकार्ड खंगालने में जुटी हैं.

फतेहपुर/कौशाम्बी. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में अवैध धर्मांतरण (Illegal Religious Conversion) के आरोपी विजय सोनकर की गिरफ्तारी के बाद उमर गौतम का कौशांबी (Kaushambi) कनेक्शन भी सामने आया है. जब इस मामले की रिपोर्ट एलआईयू ने यूपी एटीएस समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों को सौंपी तो कौशांबी पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक कौशांबी जिले के सैय्यद सरावा गांव में स्थित एक मदरसे में विदेशी मौलवी मुस्लिम बच्चों के तालीम दिया करते हैं. इसके साथ ही देश के कई अन्य प्रांतों से आए कुछ हिन्दू बच्चों को भी बेहद गोपनीय तरीके से इस्लामिक तालीम दिए जाने की बात सामने आई है.

पता चला है कि मदरसे में हिन्दू बच्चों को ऐसा कपड़ा पहनाया जाता था की उन पर कोई शक न कर सके. इसके अलावा इस मदरसे में हर महीने 10 से 12 लाख की विदेशी फंडिंग की बात भी सामने आई है. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस मदरसे में अवैध धर्मांतरण के आरोपी उमर गौतम का भी आना-जाना था.

आपको बता दें कि फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के पुरमई गांव के रहने वाले विजय सोनकर ने करीब डेढ़ महीने पहले दिल्ली के गाजियाबाद इलाके में किसी मौलाना के बहकावे में आकर इस्लाम धर्म कबूल लिया था. जब विजय सोनकर वापस घर आया तो अपने परिवारवालों पर भी जबरन धर्मांतरण का दबाव बना रहा था. इतना ही नही वह अपनी छोटी बहन का निकाह भी एक मुस्लिम युवक से करना चाह रहा था. जब पत्नी पूनम सोनकर ने इस्लाम धर्म कबूलने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट कर उसे छोड़ने की धमकी दे रहा था. जिसके बाद महिला अपने मायके कौशांबी के अफजलपुरवारी गांव गई और पूरी बात अपने परिवारवालों को बताई.

जानकारी के मुताबिक महिला पूनम सोनकर की तहरीर पर 26 जून को खखरेरू थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के तहत सुसंगत धाराओं में आरोपी पति और दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पति विजय सोनकर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी विजय सोनकर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दिल्ली के गाजियाबाद इलाके में डेढ़ महीने पहले ही इस्लाम धर्म कबूल कर चुका है. अब परिवारवालों पर भी जबरन धर्मांतरण का दबाव बना रहा था. सूत्रों की माने तो जिस मौलाना ने विजय सोनकर का धर्मांतरण कराया है, वह उमर गौतम से जुड़ा हुआ है. जिसकी पृष्टि स्वयं एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने 28 जून को किए गए प्रेसवार्ता में की थी.

अवैध धर्मांतरण मामले में फ़तेहपुर से उमर गौतम का कौशांबी कनेक्शन सामने आने के बाद जब न्यूज़ 18 ने प्रमुखता से खबर दिखाई तो कौशांबी पुलिस भी अलर्ट हो गई. वहीं इस मामले में अब चरवा पुलिस, एलआईयू समेत अन्य जांच एजेंसियां भी मामले की छानबीन शुरू में जुट गई है. बताया जाता है कि लोकल इंटेलिजेंस की शुरुआती जांच में मदरसे में 12 लाख रुपये हर महीने विदेशी फंडिंग की बात सामने आई है. इसके अलावा पुलिस टीम ने मदरसे में तालीम देने वाले विदेशी मौलवी और पढ़ने वाले छात्रों का रिकार्ड खंगालकर मामले की जांच तेज कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *