प्रयागराज
सपा एमएलसी मान सिंह यादव की गाड़ी से पुलिस को मिले 40 लाख रूपए,पुलिस ने हिरसत में लिया, बताया जा रहा है कि शिक्षक स्नातक विधायक दो जिला पंचायत सदस्यों को ये रकम देने जा रहे थे
फिलहाल पुलिस ने बरामद रुपये को जब्त कर लिया है । मानसिंह, संजय यादव व ड्राइवर के खिलाफ पुलिस कर रही है लिखा पढ़ी.
मान सिंह का कहना है कि व्यापारी संजय यादव का पैसा है,
पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
झांसी इलाहाबाद शिक्षक सीट से एमएलसी है मान सिंह
इलाहाबाद में बरामद किया है ।