जम्मू: एयरबेस के बाद आर्मी कैंप पर ड्रोन हमले की साजिश…

जम्मू: एयरबेस के बाद आर्मी कैंप पर ड्रोन हमले की साजिश, रात में दिखी लाल रंग की रोशनी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू के कालूचक आर्मी कैंप के पास रात 11 से साढ़े 11 बजे के बीच जवानों के बेस के पास लाल रंग की रोशनी दिखाई दी।

जम्मू. जम्मू एयरबेस पर ड्रोन अटैक की अभी जांच चल रही है, इसी बीच जम्मू में एक बार फिर ड्रोन की आशंका के बाद हाईअलर्ट है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू के कालूचक आर्मी कैंप के पास रात 23.45 बजे जवानों के बेस के पास लाल रंग की रोशनी दिखाई दी। ड्रोन होने की आशंका के बाद क्विक रिएक्शन टीम फौरन हरकत में आ गई औऱ रोशनी को टारगेट करके फायर किए गए। सुबह 2.40 बजे के करीब एक बार फिर रोशनी दिखाई दी। क्यूआरटी के जवानों ने एक बार फिर फायरिंग की। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सेना इस घटना के बारे में बयान जारी कर सकती है।

  • जम्मू के कालूचक में ड्रोन की आशंका के बाद हाईअलर्ट
  • आर्मी कैंप के पास लाल रोशनी दिखने के बाद फायरिंग
  • आर्मी के जवानों ने रोशनी देखने के बाद फायर किया
  • कालूचक आर्मी कैंप के पास 2 बार दिखी रोशनी
  • पहली बार रात 11.45 बजे दिखी रोशनी
  • दूसरी बार सुबह 3 बजे के करीब लाल रंग की रोशनी

आपको बता दें कि शनिवार-रविवार की देर रात जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन से बम गिराये गए थे। गनीमत ये रही कि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में वायुसेना के दो कर्मी घायल हुए हैं। घटना देर रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर हुई और करीब छह मिनट के भीतर दूसरा धमाका हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *