कानपुर पहुंचते ही वेतन को लेकर राष्ट्रपति का दर्द झलका
कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पदभार संभालने के बाद पहली बार महाराजा एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचे हैं। वह कानपुर जिले में अपने पैतृक गांव परौंख जा रहे हैं। कानपुर पहुंचने से पहले झींझक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों से कहा कि सबसे ज्यादा वेतन देश के राष्ट्रपति को मिलता है। हमें भी 5 लाख मिलता है, जिसमें पौने 3 लाख टैक्स में चला जाता है। तो बताइये बचा कितना? और जितना बचा उससे कहीं ज्यादा तो हमारे अधिकारी और अन्य दूसरे लोगों को मिलता है। यहां जो टीचर्स बैठे हुए हैं उन्हें तो सबसे ज्यादा मिलता है। कोविंद ने कहा, ”मेरी आपसे दूरी नहीं है। प्रोटोकॉल के तहत कुछ दूरी है। आप अपनी बात, शिकायत हम तक पहुंचा सकते हैं।