बहराइच – दुधमुंही मासूम से दुष्कर्म – मासूम की मौत-अभियुक्त को पुलिस ने पैर में मारी गोली

बहराइच – दुधमुंही मासूम से दुष्कर्म ( मासूम की मौत)
पुलिस गाड़ी से कूद के भागे अभियुक्त को पुलिस ने मारी गोली पैर में लगी गोली।घायल

बहराइच

  • जनपद बहराइच के नानपारा इलाके में वहसी दरिंदे ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 2 साल की दूधमुंही बच्ची को हवस का शिकार बना डाला/ शारीरिक रूप से जख्मी बच्ची की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई/ बताया जा रहा है कि नानपारा इलाके के पतरहिया में गांव का ही 30 वर्षीय परशुराम पुत्र मंगरे नामी युवक 2 वर्ष की दुधमुंही बच्ची को देर रात्रि लगभग 01से 1:30 बजे के बीच उस समय उठा ले गया जब वह घर के बाहर बरामदे में अपनी मां के साथ सो रही थी वह वहसी बच्ची को गाँव के बाहर ले गया और पड़ोस के प्राईमरी स्कूल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया/
    बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुँचे परिजनों ने बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन शारीरिक रूप से जख्मी हुई बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया/ घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गए हैं/ अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है गाँव मे हुई इस बड़ी घटना की वजह से इलाके में सनसनी मच गयी है
    घटना की सूचना पर जिले की पुलिस कप्तान सुजाता सिंह भी गांव पहुंची घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक बच्ची के परिवार जन से मिलकर उन्हें संतावना देते हुवे आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया।
    बताया जाता है कि दुष्कर्म के आरोपी वहसी दरिंदे की गांव वालों ने जम कर पिटाई भी की मौके पर पहुंची नानपारा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार का उसका मेडिकल परीक्षण करा कर जब पुलिस गाड़ी से न्यायालय को रिमाण्ड के लिये ले जा रही थी कि रास्ते मे अभियुक्त परशुराम पुलिस को चकमा देकर गाड़ी से कूद कर जंगल की ओर भागने लगा पुलिस ने उसका पीछा कर आत्मसमर्पण को ललकारा मगर उसने पुलिस की एक ना सुनी पुलिस ने पहले हवाई फायरिंग की उसके बाद भी वह नही रुका तो पुलिस को मजबूरन गोली चलानी पड़ी गोली उसके पैर में लगी वह घायल हो गया पुलिस पुनः उसे गिरफ्तार करने में सफल रही आरोपी को उपचार के लिये पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
    थाना नानपारा कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने मृतक बच्ची के पिता की तहरीर पर धारा 376AB व 5M/6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है अभियुक्त के खिलाफ NSA की भी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *