भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में बारिश और खराब रोशनी ने लगभग रोज ही मैच का मजा किरकिरा किया है। दुनिया में पहली बार आयोजित हो रही इस चैम्पियनशिप को जीतकर दोनों ही टीमें अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने के लिए बेताब हैं। मैच का 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा बारिश की वजह से खराब होने के बाद नतीजा ड्रॉ की तरफ ही इशारा कर रहा है। काफी खेल बर्बाद होने के बाद भी फैन्स को उम्मीद है कि अगले दो दिन बारिश नहीं होगी। अगर ऐसा होता है तो मैच का नतीजा निकलने की संभावना भी बढ़ जाएगी। आइए नजर डालते हैं डब्ल्यूटीसी फाइनल के पांचवें दिन कैसा मौसम होने की संभावना है।मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को साउथम्पटन में बादल छाए रहेंगे साथ ही बीच-बीच में हल्की बारिश होने की भी संभावना है। हालांकि बारिश की स्थिति ऐसी नहीं होगी, जैसी सोमवार को थी। आज और कल(बुधवार) के लिए मौसम का पूर्वानुमान काफी आशाजनक नजर आ रहा है और ऐसे में दर्शकों को मैच के आखिरी दो दिनों में (रिजर्व डे को मिलाकर) 196 ओवरों का खेल देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो इस बात की भी संभावना काफी ज्यादा है कि मैच का नतीजा निकल जाए।
अब तक चार दिन का खेल हो चुका है, जिसमें कुल 141.1 ओवर का ही खेल हो सका है। मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन अभी तक दो से ज्यादा दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी से प्रभावित हो चुका है। मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पारी में 217 रनों पर सिमट गई। भारत को इतने कम रनों पर रोकने में काइल जैमीसन की भूमिका काफी अहम रही और उन्होंने टीम की तरफ से सर्वाधिक पांच विकेट झटके। भारत के इस स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बना चुकी है। कप्तान केन विलियमसन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रॉस टेलर बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड अभी भी 116 रन पीछे है, जबकि उसके खाते में आठ विकेट बचे हैं। टीम इंडिया की तरफ से आर अश्विन और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया है।