बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे गरजेंगे बादल, गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों जैसे गया, अरवल, जहानाबाद, नालंदा और भोजपुर के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटों में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने इस तरह की चेतावनी जारी की है।
मानसून आने के बाद से ही बिहार में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बिहार के कई इलाके इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। सोमवार को राज्य में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। वज्रपात को लेकर भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमानन है कि अगले एक से दो घंटे में बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इसके पहले राज्य में 21 जून तक ब्लू अलर्ट किया गया था।
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के सभी क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता जारी है। ज्यादातर जिलों में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा रही है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। चेतावनी के मुताबिक 21 जून को दोपहर दो बजे के करीब से पटना, गया, अरवल, जहानाबाद, नालंदा और भोजपुर जैसे जिलों के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की आंशका है।विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के दौरान कच्चे और पुराने मकानों के गिरने का खतरा अधिक होता है इसलिए ऐसे मकानों में रह रहे लोगों को पक्के मकान में शरण ले लेनी चाहिए। प्रदेश में वज्रपात का बड़ा खतरा बताया गया है।
कई इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अनुमान में कहा गया है कई इलाकों में यह बारिश काफी ज्यादा हो सकती है और इसके चलते जलभराव का संकट भी पैदा हो सकता है। रविवार दोपहर को मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे न बढ़ने के चलते ऐसा हो रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि फिलहाल मॉनसून धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। इसके चलते दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव वाला क्षेत्र बन गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में बिहार और पूर्वी यूपी में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी। यह इलाका अब भी लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है। बता दें कि बिहार और पूर्वी यूपी में बीते करीब एक सप्ताह से जोरदार बारिश का दौर जारी है और इसके चलते कई शहरों में तो जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है। बारिश के अलावा पूर्वी यूपी और बिहार में आंधी भी चल सकती है और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है। ऐसी स्थिति में मौसम विभाग ने लोगों को बाहर न निकलने की चेतावनी दी है। यही नहीं मवेशियों को भी भीतर ही रखने को कहा गया है।