लखनऊ: PNB बैंक में लगी भीषण आग, जरूरी दस्तावेज जल कर खाक

लखनऊ: लखनऊ शहर के फेमस हलवासिया मार्केट में रविवार की शाम पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में भयंकर आग लग गई. बैंक में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. स्थानीय रहने वालों से आग लगने की खबर पाकर मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की टीम आग बुझाने लगी. आग इतनी भयानक रूप ले चुकी थी कि दमकल की 24 गाड़ियां बुलानी पड़ गई. दमकल विभाग की गाड़ियों ने दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर अपना कंट्रोल पाया.

घटनास्थल पर दमकल विभाग के अलावा पुलिस और कई बड़े अधिकारी भी वहां मौजूद थे. इन सीनियर अधिकारियों को सीएम योगी के निर्देश पर राहत बचाव के कार्य के लिए भेजा गया था. आपको बता दे जब दमकल विभाग की टीम जब आग बुझाने पहुंची थी. उस समय बैंक बंद था. इस वजह से दमकल विभाग की टीम को पहले सटर काटकर बैंक के अंदर घुसना पड़ा. फायर ब्रिगेड के आग बुझाने से पहले ही बैंक के सारे जरूरी कागजात जलकर खाक हो चुके थे.

हलवासिया मार्केट में पड़ने वाला पीएनबी बैंक हजरतगंज थाना क्षेत्र में आता है. इन इलाकों में कई सारे बड़े दुकान, प्रतिष्ठान भी है. इन्हीं दुकानों के बीच यह बैंक भी है. संडे होने की वजह से दुकान वगैरह बंद थे. इस वजह से कई दूसरे दुकान इस आग से बच गए. आज कांड में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से जख्मी नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *