रणविजय सिंह संग सनी लियोन ने शेयर की ऐसी फोटो, देखकर यूजर्स बोले- बताओ फोन में क्या है?
सनी लियोन की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर सनी लियोन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीर में सनी लियोन ‘स्प्लिट्सविला’ होस्ट रणविजय सिंह को अपने सेलफोन में कुछ दिखाते हुए दिख रही हैं। सनी की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग पसंद कर चुके हैं और हजारों लोग कॉमेंट कर चुके हैं।
मेरे फोन पर क्या है?
सनी लियोन इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में फनी इमोजी बनाकर लिखती हैं, ” यदि आप केवल यह जानते थे कि मेरे फोन पर क्या है?” फोटो में सनी पीले रंग के ड्रेस में बोल्ड दिख रही हैं, वहीं हैट लगाए रणविजय सनी की सेलफोन में कुछ देखते हुए दिख रहे हैं।
सनी की इस फोटो में यूजर्स कुछ अजीब कॉमेंट लिखकर लाइक कर रहे हैं। कुछ लोगों इस फोटो पर हॉर्ट और फायर इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कईयों ने लिखा, ‘ सनी कुछ दिखा रही हैं’, एक और यूजर ने लिखा ‘ फोन पर ध्यान ही गया मैडम ‘ एक औऱ ने लिखा, ‘ बताओ भाई फोन में क्या है ‘
सनी की फैन फॉलोइंग है जबरदस्त
सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन वह फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म पर अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं। सनी को इंस्टाग्राम पर सनी 45.9 मिलियन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं। इससे पहले सनी ने अपना एक फोटोशूट शेयर की थीं, जिसमें वह खुद को केवल एक टोपी से ढंकी हुई दिखाई दी थीं। सनी ने फोटोग्राफर डबू रतनानी के लिए इसे खिंचवाई थी।
स्प्लिट्सविला में बिजी हैं सनी, रणविजय
बता दें कि सनी इन दिनों रियलिटी बेस्ड MTV शो स्प्लिट्सविला की शूटिंग में बिजी हैं। इस शो का 13वां सीज़न टेलीकास्ट हो रहा है, जिसे सनी लियोन और रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं। इनका यह शो टीवी की दुनिया का काफी हिट और विवादित शो माना जाता है।