औरैया में सब्जी बेचने वाले की हत्या, गला और गुप्तांग काटा
औऱैया के अयाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह मंडी से सब्जी लेने के लिए घर से निकले सब्जी विक्रेता को धारदार हथियार से काट डाला गय़ा। उसका रक्त-रंजित शव नेशनल हाईवे किनारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इन्वेस्टिगेशन एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और एविडेंस कलेक्ट किए।
अन्तौल गांव का रहने वाला सुखपाल (38) सोमवार सुबह करीब चार बजे मोपेड से सब्जी लेने के लिए घर से औरैया मंडी के लिए निकला था। रास्ते में नेशनल हाइवे किनारे लखनपुर गांव के समीप हमलावरों ने धारदार हथियार से गला व गुप्तांग काट कर उसकी हत्या कर शव को समीप के एक खेत में फेंक दिया, जबकि उसकी मोपेड हाइवे पर मिली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई व परिजनों में कोहराम मच गया और आक्रोशित गांव के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने सभी को शांत कराया एवं आसपास की दुकानों व ईंट भट्ठे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए नमूने लिए।परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शादीशुदा महिला से की थी दूसरी शादी
सुखवाल ने पहले से शादीशुदा महिला संतोषी देवी के साथ शादी हुई थी। वह दिल्ली में काम कर रहा था, करीब एक साल पहले संतोषी सुखपाल को छोड़कर चली गई थी। इस पर सुखलाल अपनी छोटी बेटी नैंसी के साथ अपने गांव पुर्वा अंतौल आ गया था। करीब एक माह पहले संतोषी गांव आ गई और फिर उसके साथ रहने लगी। पुलिस को आशंका है इसी शादी को लेकर हत्या हो सकती है।