बैंक कैशियर पर घपले का आरोप

बैंक कैशियर पर घपले का आरोप

Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur.

जौनपुर। नगर के बैंक आफ इंण्डिया के कैशियर सुनील पर चार हजार रुपये घपला करने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरपुर हरिबंधनपुर की रहने वाली नीतू राय ने बैंक कैशियर पर चार हजार रुपये घपला करने का आरोप लगाते हुए सरायपोख्ता पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करायी है। पीड़िता ने बताया कि उसने 4 जून को अपने खाता से 50 हजार रुपये निकाले और कैशियर ने बगैर गिने ही रुपया पकडा़ दिया कैशियर द्वारा दिये रुपये को पूरा पचास हजार मानकर भरोसा करके रुपया लेकर घर आ गयी , लेकिन जब 10 तारीख को जरुरत पड़ने पर पैसा गिना तो पीडि़ता के पैरों तले जमीन खिसक गयी। कैशियर द्वारा दिये गये 200 रु की एक गड्डी में 5 और दूसरी गड्डी में 10 नोट कम था, गिनती में 100 रुपये की गड्डी में भी 10 नोट कम था। इस क्रम में पीड़िता ने बैंक मैनेजर से वार्ता किया तो उन्होंने कहा कि 11 तरीख की सुबह आईये आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा। लेकिन अगले दिन बैंक पहुंचने पर बैंक मैनेजर व कर्मियों द्वारा कहा गया कि रुपया लेकर बैंक से बाहर जाने के बाद बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। पीडि़ता ने तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी सरायपोख्ता पर लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन कर रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि बैंक आफ इण्डिया की शाखा पर आये दिन इस तरह की घपलेबाजी की शिकायत और नोंकझोंक होती रहती है। उच्च स्तरीय जांच हो जाये तो कैशियर व बैंक से जुड़े कई कर्मचारियों का असली चेहरा सामने आ जायेगा। पीड़िता ने न्याय न मिलने तक बैंक व पुलिस के उच्चाधिकारियों से पूरे मामले को गभीरता से कार्रवाई लिए गुहार लगाने की बात कही है । बैंक कर्मी अपने कैशियर सुनील के बचाव की मुद्रा में दलील देते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *