आवास दिलाने के नाम पर फ्राड, साढ़े चार हजार रूपए बैंक खाते में जमा कराए

आवास दिलाने के नाम पर फ्राड, साढ़े चार हजार रूपए बैंक खाते में जमा कराए

Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur.

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के बीबीपुर बलझुरिया गांव निवासी एक व्यक्ति को ठगों ने आवास दिलाने के नाम पर उससे हजारों रुपया ठग लिया। अब पीड़ित दर दर भटक रहा है। गांवे निवासी तेजबहादुर यादव के मोबाइल पर फोन आया। जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने अपना नाम नवनीत मिश्र बताया। उसने तेजबहादुर से कहा कि वह डूडा कार्यालय लखनऊ से बोल रहा हैं। कहा कि पत्नी रेनु देवी को डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है। जिसका दो लाख 40 हजार रुपये आपकी पत्नी को मिल गया है। इसके लिए उसने कहा कि ऑनलाइन खाते में पैसा जाएगा। तेजबहादुर को एक खाता नम्बर दिया। खाता नम्बर रीता देवी के नाम है। जो कि गाजीपुर की है। तेजबहादुर पैसा मिलने की लालच में रीता देवी के खाते में साढ़े चार हजार रुपये डाल दिया। पैसा डालने के एक घण्टे बाद फिर फोन आया कि आठ हजार पांच सौ रुपये और खाते में डालो। जिससे आज ही दो लाख 40 हजार रुपये रेनु देवी के खाते में चला जाय। इस बात से तेजबहादुर को शक हुआ।उसने जब उस व्यक्ति से पूछा कि जब एक पैसा ले लिया गया तो दुबारा क्यों पैसा मांगा जा रहा है। इसके बाद फोन काट दिया। अब पीड़ित परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *